यरवदा जेल में संजय बने कैदी नंबर-16656-Sanjay dutt got the prision no-16656

यरवदा जेल में संजय बने कैदी नंबर-16656

यरवदा जेल में संजय बने कैदी नंबर-16656पुणे : बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त की आज से नई पहचान यहां यरवदा जेल में कैदी नंबर- 16656 के रूप में हो गई। उन्हें मुम्बई की आर्थर रोड जेल से यरवदा केंद्रीय कारागार लाया गया था ।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि वर्ष 1993 में मुम्बई में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के मामले में शस्त्र अधिनियम के तहत सजा काट रहे संजय दत्त को सुरक्षा कारणों से अलग सेल में रखा गया है ।

सुप्रीम कोर्ट ने 1993 में हुए श्रृंखलाबद्ध मुंबई बम विस्फोट मामले में संजय की दोषसिद्धी बरकरार रखी थी और उन्हें 42 माह की जेल की सजा काटनी है। बहरहाल, सुप्रीम कोर्ट ने संजय की छह साल की सजा घटा कर पांच साल कर दी है।

संजय को सुप्रीम कोर्ट ने 14 मई को साढ़े तीन साल की जेल की सजा काटने के लिए और समय देने से मना कर दिया था। इसके बाद उन्होंने विशेष टाडा अदालत में आत्मसमर्पण किया था। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 23, 2013, 08:43

comments powered by Disqus