Last Updated: Saturday, September 24, 2011, 11:07
नई दिल्ली: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को सलाह देते हुए कहा कि 2-जी घोटाला में केंद्रीय गृह मंत्री चिदम्बरम का बचाव करना छोड़ दे.
उन्होंने कहा कि अब वह अपना बचाव करें. उन्होंने दिल्ली में शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जबतक राजा जेल नहीं गए तबतक वह राजा का बचाव करते रहे लेकिन जैसे ही सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उन्हें जेल जाना पड़ा तो उन्होंने राजा का बचाव करना छोड़ दिया. इसी तरह अभी वह चिदंबरम का बचाव कर रहे हैं लेकिन जैसे ही चिदंबरम जेल चले जाएंगे वह उनका बचाव करना छोड़ अपना बचाव करने लगेंगे.
पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने कहा कि 2-जी घोटाला में केंद्रीय गृह मंत्री पी.चिदम्बरम के दिए अब तक सभी बयान संदेह के घेरे में हैं. उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री पी.चिदम्बरम की नई जगह अब तिहाड़ जेल होनी चाहिए. उन्हें पूर्व दूरसंचार मंत्री ए.राजा के साथ ही उसी सेल में भेज देना चाहिए.
पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि राजा ने हर छोटी-छोटी बात की जानकारी प्रधानमंत्री को दी थी. प्रधानमंत्री अभीतक जो यह कह रहे हैं कि मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है, वह गलत है.
अब वह इसी तर्ज पर प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री पी.चिदम्बरम के बारे में उनके 2-जी घोटाला में शमिल होने से इनकार कर रहे हैं.2-जी घोटाला पर प्रधानमंत्री की चुप्पी संदेह पैदा करती है.
First Published: Saturday, September 24, 2011, 16:37