Last Updated: Sunday, May 26, 2013, 15:29

रायपुर : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि छत्तीसगढ़ के बस्तर में शनिवार को कांग्रेस के काफिले पर हुआ नक्सली हमला लोकतंत्र पर हमला है।
राहुल ने यहां संवाददाताओं से कहा, "कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं पर हमला, लोकतंत्र एवं देश के विचार पर हमला है।"
छत्तीसगढ़ में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने के बारे में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में राहुल ने कहा, "यह राजनीति का वक्त नहीं है। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। हम सभी को एकजुट होना होगा।"
नक्सलियों के एक बड़े दल ने शनिवार शाम करीब पांच बजे दक्षिणी बस्तर क्षेत्र में कांग्रेस नेताओं के काफिले पर हमला कर दिया था, जिसमें कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेताओं सहित 16 लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 अन्य घायल हो गए। (एजेंसी)
First Published: Sunday, May 26, 2013, 15:22