Last Updated: Monday, October 24, 2011, 08:34
नई दिल्ली : आयोजकों से अधिक यात्रा खर्च लेने के आरोपों का सामना कर रहीं टीम अन्ना की सदस्य किरण बेदी ने सोमवार को कहा कि उन्हें आमंत्रित करने वालों को यात्रा खर्च के ऐवज में ली गई अधिक राशि लौटा दी जाएगी।
किरण ने कहा कि इंडिया विज़न फाउंडेशन के ट्रस्टियों ने ट्रेवल एजेंट से कहा है कि वह बकाया राशि तुरंत लौटा दें। उन्होंने एक प्रस्ताव पारित कर मुझे भी आमंत्रण के अनुसार ही यात्रा करने के निर्देश दिए हैं। इससे मनमर्जी से काम करने की कोई गुंजाइश नहीं रह जाती। इंडिया विजन फाउंडेशन को किरण ही चलाती हैं। उन्होंने कहा कि ट्रेवल एजेंट अनिल बल फाउंडेशन के ट्रस्टी हैं और यात्रा संबंधी कामकाज देखते हैं। उनसे धनराशि लौटा देने को कहा गया है।
किरण ने कहा कि विज्ञापन जगत की हस्ती प्रह्लाद कक्कड़ सहित अन्य ट्रस्टी लवलीन थडानी, अचल पॉल, प्रदीप हलवासिया, अमरजीत सिंह और सुनील नंदा का यह मानना है कि गैर सरकारी संगठन के लिए इस तरह से बचत करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने ट्वीटर पर कहा, ‘मैंने कभी धनराशि नहीं रखी। एजेंसी ही रसीदें जारी करती है और धनराशि एकत्र करती है। लिहाजा, ट्रस्टियों ने एजेंसी से यात्रा खाते में मौजूद धनराशि लौटा देने को कहा है।
इससे पहले, गैलेंटरी मेडल का इस्तेमाल कर छूट पर टिकट खरीद कर यात्रा करने के बाद कथित रूप से आयोजकों से पूरा बिल वसूलने के विवादों में घिरी किरन बेदी ने कहा कि उनके गैर सरकारी संगठन इंडिया विजन फाउंडेशन के ट्रस्टियों ने उनसे कहा था कि वह स्वनिर्णय किए बगैर आयोजकों की शर्तों पर ही यात्रा करें। बेदी ने ट्वीटर पर लिखा, फाउंडेशन के ट्रस्टियों ने एक प्रस्ताव पारित कर मुझे निर्देश दिया था कि मैं उन्हीं शर्तों पर यात्रा करूं जैसे आयोजकों की ओर से मुझे आमंत्रण मिलता है। इसमें स्वनिर्णय के लिए कोई गुंजाइश ही नहीं है।
किरण बेदी उनके बारे में यह खबर आने के बाद कि वह अपने गैलेंटरी मेडल का इस्तेमाल कर यात्रा करने के लिए छूट पर टिकट खरीदती हैं और आयोजकों से पूरे पैसे लेती हैं विवादों के घेरे में आ गईं।
इन आरोपों के बाद बेदी ने अपने बचाव में कहा था कि वह इन पैसों का व्यक्तिगत तौर पर लाभ नहीं लेती है बल्कि यह पैसा फाउंडेशन को चला जाता है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 25, 2011, 00:42