यात्री किराए में 2 से 30 पैसे/किमी. की वृद्धि - Zee News हिंदी

यात्री किराए में 2 से 30 पैसे/किमी. की वृद्धि

ज़ी न्यूज ब्यूरो

 

नई दिल्ली: रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने बुधवार को कहा कि भारतीय रेल 2012-13 में 2 पैसे से 30 पैसे प्रति किलोमीटर  तक किराया बढ़ाएगी।

 

त्रिवेदी ने अगले कारोबारी साल के लिए रेल बजट पेश करते हुए कहा, मैं किराये को तर्कसंगत बनाने का प्रस्ताव रखता हूं। रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने बुधवार को लोकसभा में पेश वित्त वर्ष 2012-13 के रेल बजट में यात्री किराये में विभिन्न श्रेणियों में प्रति किलोमीटर दो पैसे से 30 पैसे तक बढ़ोतरी का ऐलान किया।

 

नई दरों के मुताबिक पैसेंजर ट्रेनों में प्रति किलोमीटर तीन पैसे, स्लीपर श्रेणी में प्रति किलोमीटर पांच पैसे, एसी-3 और एसी-चेयरकार में प्रति किलोमीटर दस पैसे, एसी-2 में 15 पैसे और एसी-1 में प्रति किलोमीटर 30 पैसे की बढोतरी का ऐलान किया। बजट में प्लेटफार्म टिकट तीन रुपये से बढाकर पांच रुपये कर दिया गया है। एसी-2, एसी चेयरकार और शयनयान में कुछ खास बीमारियों से ग्रस्त मरीजों को रेल किराये में 50 प्रतिशत रियायत दी गई है । इज्जत योजना के तहत अब 25 रूपये के मासिक पास पर 100 की बजाय 150 किलोमीटर तक सफर किया जा सकेगा।

 

दिनेश त्रिवेदी ने कहा कि रेलवे बहुत कठिनाई के दौर से गुजर रही है और उसके कंधे और कमर झुक गई है। उन्होंने कहा कि रेलवे की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए यात्री किराये में की जा रही वृद्धि मामूली है और उपनगरीय ट्रेनों के लिए प्रति किलोमीटर दो पैसे की बढोतरी की जा रही है।

 

रेल किराए में बढ़ोतरी

 

-प्लेटफॉर्म टिकट 3 रुपये के बजाय अब 5 रुपए का
-एसी-1 में किराया 30 पैसे/ किमी बढ़ा
-एसी-2 में किराया15 पैसे/ किमी बढ़ा
-एसी-3 में किराया 10 पैसे/ किमी बढ़ा
-साधारण किराया 2 पैसे/ किमी बढ़ा
-स्लीपर की किराया 5पैसे/ किमी बढ़ा

रियायत

 

-अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानितों लोग राजधानी और शताब्दी में मुफ्त यात्रा कर सकते हैं।
-इज्जत योजना के तहत अब 25 रूपये के मासिक पास पर 100 की बजाय 150 किलोमीटर तक सफर।
-एनिमिया से पीड़ित रोगियों को किराए में छूट।

 

एसएमएस और ई-टिकट

 

अब ट्रेन टिकट के लिए एसएमएस को वैध माना जाएगा और उसे ई-टिकट के तौर पर माना जाएगा।

 

सेटेलाइट पर आधारित रील टाइम ट्रेन सेवा (SIMRAN)को शुरू किया जाएगा। इस अत्याधुनिक सेवा के जरिए चल रही ट्रेन की जानकारी एसएमसएस और इंटरनेट के जरिए हासिल कर सकेंगे।

First Published: Thursday, March 15, 2012, 11:22

comments powered by Disqus