यीशू की शिक्षाओं से ही शांति स्थापित : अंसारी

यीशू की शिक्षाओं से ही शांति स्थापित : अंसारी

यीशू की शिक्षाओं से ही शांति स्थापित : अंसारीबेंगलुरु : उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने आज कहा कि ईसा मसीह की शिक्षाओं का पालन करने से दुनिया से युद्ध और संघर्ष को खत्म करने एवं स्थायी शांति की स्थापना में मदद मिल सकती है। अंसारी ने कहा कि अज्ञानता की वजह से दुनिया के कई हिस्सों में लोग नफरत एवं हिंसा की तरफ बढ़ रहे हैं, यीशु के प्रेम एवं करूणा के सनातन संदेश लोगों को मुक्ति का रास्ता दिखाते हैं।

उपराष्ट्रपति ने इक्यूमेनिकल क्रिश्चन सेंटर (ईसीसी) की स्वर्ण जयंती और इसके संस्थापक-निर्देशक स्वर्गीय डॉक्टर एमए थॉमस के जन्म शताब्दी समारोह के दौरान यहां कहा, ‘अगर हम सच्ची भावना से यीशु की शिक्षाओं का पालन करें तो हम इस दुनिया से युद्ध और संघर्ष को खत्म कर सकते हैं और इस तरह स्थायी शांति की स्थापना कर सकते हैं जो मानवता की प्रगति एवं समृद्धि के लिए बहुत जरूरी है।’

अंसारी ने कहा कि देश का ईसाई समुदाय शिक्षा, जन स्वास्थ्य क्षेत्र में अपने काम और धमार्थ सेवाओं एवं वंचित, गरीब और जरूरतमंद लोगों के उत्थान के लिए अपने सामाजिक कार्यों के लिए जाना जाता है। उन्होंने कहा कि भारत के लोग वंचित, गरीब और जरूरतमंद लोगों के उत्थान के लिए शिक्षा, जनस्वास्थ्य, धर्मार्थ सेवा और सामाजिक कार्यों के क्षेत्र में ईसाई समुदाय द्वारा दी गयी सेवाओं को कभी नहीं भूल सकते। (एजेंसी)

First Published: Saturday, August 17, 2013, 16:45

comments powered by Disqus