युगांडा के उपराष्ट्रपति ने मोदी से की भेंट

युगांडा के उपराष्ट्रपति ने मोदी से की भेंट

अहमदाबाद : युगांडा के उपराष्ट्रपति एडवर्ड सेकांडी ने आज गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी से भेंट कर संबंधों को मजबूत बनाने के सिलसिले में बातचीत की। मोदी ने उपराष्ट्रपति से कहा कि गुजरात कृषि, माइक्रो-सिंचाई, उर्वरक और पेट्रोलियम के क्षेत्रों में अफ्रीकी देश के साथ संबंध बनाने के इच्छुक हैं।

युगांडा के राष्ट्रपति 16 सदस्यीय उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ भारत आए हैं। आधिकारिक बयान के मुताबिक, प्रतिनिधिमंडल में कृषि मंत्री ट्रेस बुचानयांडी, वित्त और योजना राज्य मंत्रीजकान ओमाच फ्रॉड और युगांडा नेशनल चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष ऑलिव किगोंग शामिल हैं। मोदी ने युगांडा के किसानों को कृषि विज्ञानियों को आगामी ‘कृषि महोत्सव’ में आने का न्योता दिया। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 20, 2013, 10:41

comments powered by Disqus