Last Updated: Tuesday, May 28, 2013, 16:14

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेसी नेताओं पर हुआ नक्सली हमला युद्ध का उद्घोष है। इसके साथ ही भाजपा ने केंद्र में सत्तासीन इस दल से इस मुद्दे पर राजनीति न करने का आग्रह किया।
भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि इस हमले पर कांग्रेस को तुच्छ राजनीति नहीं करनी चाहिए। कांग्रेस को इसमें राज्य सरकार को दोषी ठहराने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार है।
जावड़ेकर ने आगे कहा कि हमें इस हमले को बहुत गंभीरता से लेना चाहिए। क्योंकि एक तरह से यह नक्सलियों द्वारा युद्ध का उद्घोष है। यह मात्र किसी राज्य का मामला नहीं है, इस तरह की और भी घटनाएं घट सकती हैं। देश के सामने बहुत बड़ी चुनौती है। जावड़ेकर ने शनिवार को छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले को लोकतंत्र और देश की सम्प्रभुता पर हमला बताया।
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी सहित कुछ कांग्रेसी नेताओं ने इस हमले के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि भाजपा की राज्य सरकार ने कांग्रेस नेताओं के काफिले को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया नहीं कराई। जावड़ेकर ने कहा कि हमले की जांच के लिए एक वर्तमान न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक समिति गठित कर दी गई है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 28, 2013, 16:14