Last Updated: Saturday, November 17, 2012, 23:47

नई दिल्ली : पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने ‘झगड़ों को खत्म करने’ की जरूरत बताते हुए शनिवार को कहा कि युद्ध की मुख्य वजह कश्मीर मुद्दा है जिसका समाधान होना चाहिए।
उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान की सेना भारत के साथ शान्ति पहल की पूर्ण समर्थक है। उन्होंने कहा कि मुद्दा दर मुद्दा की प्रक्रिया अपनाने की बजाय सभी मुद्दों से एक साथ निपटा जाना चाहिए।
हिन्दुस्तान टाइम्स लीडरशिप सम्मिट में यहां शिरकत करने आए मुशर्रफ ने कहा, ‘हमें भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से चले आ रहे विवादों का समाधान करने की जरूरत है, क्योंकि ये नफरत, झगड़ों और जंग की वजह बने हुए हैं।’
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति ने कहा, हमें कश्मीर मुद्दे का समाधान करना ही होगा। यह वह मुख्य वजह है जो ना सिर्फ युद्धों बल्कि पाकिस्तान में मुजाहिदीनों ओर उग्रवाद को भी बढ़ा रही है।
उन्होंने कहा, हकीकत को स्वीकार करने का यही समय है और भारत तथा पाकिस्तान दोनों को यूरोप से सबक लेना चाहिए।
इन दिनों आत्मनिर्वासित जीवन बिता रहे मुशर्रफ ने कश्मीर मुद्दे को सुलझाने के अपने चार सूत्र सुझाए। उन्होंने कहा कि इन पर वह तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से चर्चा कर चुके हैं।
उनके इस फार्मूले में नियंत्रण रेखा का विसैन्यीकरण करना, कश्मीर के दोनों हिस्सों को अधिकतम स्व:शासन देना, सीमा के साथ जितने भी संभव हों उतने मार्ग खोल कर नियंत्रण रेखा को अप्रसांगिक बना देना और अति उच्च निगरानी तंत्र बनाना शामिल है।
अफगानिस्तान के बारे में उन्होंने चेतावनी दी कि अगर पाकिस्तान विरोधी अफगानिस्तान बनाने की कोशिश हुई तो ‘हमें भी पाकिस्तान समर्थक अफगानिस्तान बनाने का अधिकार होगा।’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, November 17, 2012, 23:46