Last Updated: Tuesday, April 10, 2012, 05:48
ज़ी न्यूज ब्यूरो/ एजेंसी नई दिल्ली: रक्षा मंत्री एके एंटनी ने उन खबरों का खंडन किया है जिसमें कहा गया था कि देश में सिर्फ 10 दिनों का गोला-बारूद बचा हुआ है। रक्षा मंत्री ने मंगलवार को सशस्त्र सेनाओं के पास गोला-बारूद की कमी सम्बंधी खबर को 'बकवास' करार देते हुए कहा कि भारत युद्ध की स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के एक कार्यक्रम में एंटनी ने कहा, 'केवल चार दिन के लिए गोला-बारूद होने की चर्चा पूरी तरह बकवास है। भारत पूरी तरह से तैयार है।'
रक्षा मसले पर संसदीय समिति को वायु सेना के वरिष्ठ अधिकारी द्वारा कुछ विशेष प्रकार के टैंकों के लिए केवल चार दिन के गोला-बारूद होने की जानकारी देने सम्बंधी खबर प्रकाशित होने के बाद एंटनी से इस बारे में सवाल पूछे गए। इससे पहले थल सेना प्रमुख जनरल वी. के. सिंह ने सेना के पास गोला-बारूद की कमी के बारे में प्रधानमंत्री को पत्र लिखा था, जो मीडिया में लीक हो गया था।
रक्षा मंत्री ने इन तमाम रिपोर्टों के उजागर होने के बावजूद सशस्त्र सेना की तैयारियों में किसी प्रकार की कमी से इंकार किया। उन्होंने कहा, 'मैं आश्वस्त कर सकता हूं कि भारत पूरी तरह तैयार है। कुल मिलाकर भारतीय सेना चुनौतियों का सामना करने के लिए बेहतर तरीके से तैयार है।'
First Published: Wednesday, April 11, 2012, 12:40