Last Updated: Saturday, August 20, 2011, 08:38

मुंबई। भारत में स्वदेशी तकनीक से निर्मित बहु उद्देश्यीय स्टेल्थ युद्धपोत, 'आईएनएस सतपुरा' को शनिवार को नौ सेना में शामिल कर लिया गया.
इसके शामिल होने से भारतीय नौसेना की युद्धक क्षमता बढ़ने की उम्मीद की जा रही है. इस अत्याधुनिक 142.5 मीटर लंबे और 6,200 टन वजन वाले युद्धपोत को नौ सेना प्रमुख एडमिरल निर्मल वर्मा ने ध्वज फहराकर जलावतरण किया.
इससे पहले युद्धपोत का अनावरण रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी करने वाले थे, लेकिन अंतिम समय में उन्होंने अपनी मुम्बई यात्रा रद्द कर दी. नौ सेना के अधिकारियों ने घोषणा की कि एंटनी कार्यक्रम में शिरकत नहीं कर रहे हैं, और युद्धपोत का जलावतरण नौ सेना प्रमुख एडमिरल निर्मल वर्मा के हाथों होगा. लेकिन अधिकारी रक्षा मंत्री का कार्यक्रम रद्द होने के पीछे का कारण नहीं बता पाए. यह पहला मौका है, जब एंटनी ने किसी रक्षा कार्यक्रम में अपनी भागीदारी रद्द की है.
जलावतरण कार्यक्रम के तहत एडमिरल वर्मा ने पोत पर नौसेना का ध्वज फहराया. इस कार्यक्रम में राष्ट्र ध्वज फहराने के साथ नौसेना के बैंड ने राष्ट्रगान की धुन भी बजाई.
First Published: Saturday, August 20, 2011, 14:14