युवा महज वोटर नहीं, बल्कि देश की बड़ी ताकत: नरेंद्र मोदी

युवा महज वोटर नहीं, बल्कि देश की बड़ी ताकत: नरेंद्र मोदी

युवा महज वोटर नहीं, बल्कि देश की बड़ी ताकत: नरेंद्र मोदीज़ी न्यूज ब्यूरो/एजेंसी

नई दिल्ली : गुजरात की सफलता की राज्य के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की कहानी बुधवार को कालेज के छात्रों को काफी पसंद आई और उनकी वाकपटुता के कायल छात्र उनसे जुड़े विवादों को दरकिनार करते हुए मंत्रमुग्ध दिखे। वामपंथी विचारधारा से जुड़े छात्रों और मोदी समर्थक एबीवीपी छात्रों की नारेबाजी के बीच श्रीराम कालेज आफ कामर्स में छात्र पर मोदी का जादू स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता था और छात्र सांसे थामे गुजरात की आर्थिक उपलब्धियों और इससे जुडी नरेन्द्र मोदी की बातों को सुन रहे थे।

मोदी के मुहावरे और आकर्षक टिप्पणियों से युवा छात्र काफी प्रभावित नजर आए और ताली बजाकर इसका स्वागत किया और भाषण समाप्त होने पर खडे़ होकर उनका अभिवादन किया।

मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी (जिन्हें भाजपा के प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार माना जा रहा है) को श्रोताओं की पसंद के बारे में अच्छी तरह से पता है। मोदी ने जानबूझ कर राजनीति को इससे दूर रखा और अपने संबोधन में विकास और प्रगति को उठाया।

अपने भाषण की शुरुआत करते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले देश के महापुरुषों के नाम गिनाए। उन्होंने इसी क्रम में कहा कि मैं सरदार पटेल और महात्मा गांधी की धरती से आया हूं।

मोदी ने कहा कि देश सुराज के लिए चिंतित है। उन्होंने कहा कि देश को स्वराज तो मिला लेकिन सुराज (बेहतर शासन) नहीं मिला। मोदी ने गुड गवर्नेंस पर सवाल उठाते हुए कहा कि देश इस वक्त निराशा के गर्त में जा रहा है। देश निराशा में डूबा हुआ है। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के 60 साल हो चुके हैं लेकिन अब भी हम अच्छा शासन नहीं दे पाए हैं।

उन्होंने कहा कि `गुड गर्वनेंस` का उदाहरण गुजरात में देखा जा सकता है। दुनिया भर में गुजरात के विकास की चर्चा हो रही है। आशावादियों को तो मैं गुजरात का उदाहरण देता हूं। मोदी ने कहा कि देश में लोग भ्रष्टाचार से त्रस्त हैं जो विकास नहीं होने के अहम कारणों में से एक है।

नरेंद्र मोदी ने देश के युवाओं को सराहा और कहा कि भारत दुनिया का सबसे युवा देश है। उन्होंने कहा कि मौके का इस्तेमाल करना सबसे बड़ी चुनौती है और गुजरात ने कई मायनों में यह साबित किया है। उन्‍होंने कहा कि देश के युवा महज वोटर नहीं, बल्कि वह ताकत है। नौजवान पीढ़ी से युक्‍त यह देश आज विकासात्‍मक राजनीति चाहता है।

भारत इस समय दुनिया का सबसे नौजवान देश है, जिसकी 65 प्रतिशत आबादी की उम्र 35 साल से कम है, जबकि इसके विपरीत पूरा यूरोप और चीन लगभग बूढ़े हो चुके हैं, लेकिन सबसे ज़्यादा अफसोसनाक यह है कि हम इस युवाशक्ति का उचित इस्तेमाल नहीं कर पाए हैं। पूरी दुनिया की नज़रें आज गुजरात के विकास पर हैं, और सभी जगह उसकी चर्चा है।

गुजरात के विकास की तारीफ करते हुए मोदी ने कहा कि गुजरात रेगिस्तान हुआ करता था वहां अब विकास की गंगा बहती है। उन्होंने कहा कि हमने प्राकृतिक संसाधनों का इस्तेमाल करना सीखा और राज्य की तरक्की की बड़ी वजह में से यह एक है। उन्होंने कहा कि कृषि और पानी को बचाने के लिए गुजरात ने कई प्रयोग किए।

मोदी के भाषण में जापान, अमेरिका और चीन से तुलना और भारतीयों के कौशल और विकास के मार्ग पर आगे बढ़ने की जरूरत को रेखांकित करने पर जोर रहा। मोदी ने जापानी उद्यमियों की प्रशंसा की और कहा कि वहां लोगों ने खेल प्रतियोगिता शुरू होने के आठ वर्ष पहले ही आयोजन की तैयारी शुरू कर ली है।

गुजरात के मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने चुनाव के बाद कार्यभार संभलने के बाद महज 10 दिन पहले जनवरी में वृहन्न गुजरात शिखर सम्मेलन आयोजित किया था जिसमें 121 देशों ने हिस्सा लिया था। उन्होंने छात्रों पर अपनी भाषण शैली का प्रभाव डालते हुए कहा कि भारत अब संपेरों का देश नहीं रह गया है, बल्कि चूहों को आकर्षित करने वालों (कम्प्यूटर माऊस) का देश बन गया है। मोदी के बारे में पूछे जाने एसआरसीसी के छात्र मयंक अग्रवाल ने कहा कि सभी जानते हैं कि उन्होंने गुजरात के लिए क्या किया। वह भारत को बदल सकते हैं। एसआरसीसी छात्र एश्वर्या ने कहा कि हम कामर्स के छात्र हैं और यह हमारे लिए बड़ा अनुभव रहा। मोदी को सुनना काफी अच्छा रहा। एक नेता के रूप में उन्होंने गुजरात का विकास सुनिश्चित किया है।

First Published: Wednesday, February 6, 2013, 16:32

comments powered by Disqus