‘यूएस के समक्ष उठाएंगे शाहरुख मसला’ - Zee News हिंदी

‘यूएस के समक्ष उठाएंगे शाहरुख मसला’


नई दिल्ली : भारत ने शुक्रवार को कहा कि वह न्यूयार्क के एक हवाईअड्डे पर बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को हिरासत में लिए जाने के मुद्दे को अमेरिकी अधिकारियों के साथ उठाएगा। भारत ने वाशिंगटन से स्पष्ट किया कि पहले हिरासत में लेने और फिर माफी मांगने की उसकी नीति नहीं चलेगी। विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने अमेरिका में भारतीय राजदूत निरूपमा राव से इस मसले को वहां के अधिकारियों के साथ उठाने के लिए कहा है।

 

सूत्रों ने बताया कि कृष्णा ने यह भी स्पष्ट किया किया कि पहले हिरासत में लेने और फिर माफी मांगने की अमेरिका की नीति अब नहीं चलेगी। सूत्रों के मुताबिक शाहरुख येल विश्वविद्यालय जाने के लिए गुरुवार को जब न्यूयार्क के ह्वाइट प्लेन हवाईअड्डे पहुंचे तो यहां उन्हें दो घंटे हिरासत में रखा गया। कार्यक्रम के आयोजकों द्वारा हस्तक्षेप किए जाने और इस मसले को वाशिंगटन के गृह सुरक्षा विभाग के साथ उठाए जाने के बाद ही आव्रजन अधिकारियों ने उन्हें हवाईअड्डे से जाने की अनुमति दी। इस घटना के तुरंत बाद अमेरिकी सीमा शुल्क एवं सीमा सुरक्षा अधिकारियों ने शाहरुख की हिरासत पर अत्यंत खेद जताया।

 

विश्वविद्यालय का सर्वोच्च सम्मान चब फेलोशिप ग्रहण करने के बाद छात्रों को सम्बोधित करने से पहले शाहरुख ने कहा कि हवाईअड्डे पर उन्हें हमेशा की तरह हिरासत में लिया गया। विश्वविद्यालय कला के जरिए मानवीय आदर्शो को बढ़ावा देने पर चब फेलोशिप प्रदान करता है। शाहरुख को इसके पहले अगस्त 2009 में न्यूयार्क हवाईअड्डे पर रोका गया था और यहां स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास के हस्तक्षेप पर उन्हें दो घंटे बाद छोड़ा गया था।

(एजेंसी)

First Published: Friday, April 13, 2012, 20:28

comments powered by Disqus