Last Updated: Tuesday, May 21, 2013, 09:46
वाशिंगटन : केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने अमेरिका के शीर्ष आतकंवाद-निरोधक केंद्र के कामकाज के तरीके को समझने के लिए वहां का दौरा किया। रविवार को यहां पहुंचे शिंदे ने इस केन्द्र का दौरा किया।
घरेलू सुरक्षा मंत्री जेनेट नपोलितानो के साथ दूसरी ‘इंडिया-अमेरिका घरेलू सुरक्षा वार्ता’ के लिए शिंदे यहां आए हुए हैं। उनके नेतृत्व में एक उच्चस्तरीय भारतीय प्रतिनिधिमंडल भी आया है। उन्होंने ‘फेयरफैक्स काउंटी एडल्ट डिटेन्शन सेंटर’ का भी दौरा किया। उन्हें वहां अमेरिका की सुधारात्मक प्रणाली के कामकाज और प्रबंधन के संबंध में बताया गया।
नेशनल काउंटर टेररिज्म सेंटर (एनसीटीसी) यानी राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक केंद्र के दौरे में संस्था के निदेशक मैथ्यू जी. ओल्सेन ने उन्हें केंद्र के कामकाज आदि के संबंध में जानकारी दी। शिंदे वाशिंगटन में एफबीआई के निदेशक रॉबर्ट मुलर और अमेरिका के अटॉर्नी जनरल एरिक होल्डर से मिलेंगे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 21, 2013, 09:46