Last Updated: Friday, December 14, 2012, 15:39
नई दिल्ली : सरकार विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) को सशक्त बनाने के प्रयास कर रही है। मानव संसाधन विकास मंत्री एम एम पल्लम राजू ने आज राज्यसभा में कहा कि यूजीसी एक विनियामक तंत्र है जिसके जरिये शिक्षा प्रणाली पर नजर रखी जाती है। इस विनियामक तंत्र को और अधिक मजबूत करने तथा सशक्त बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। राजू ने प्रश्नकाल के दौरान डॉ. कर्ण सिंह के पूरक प्रश्न के उत्तर में यह जानकारी दी।
राजू ने मोहम्मद अली खान के पूरक प्रश्न के उत्तर में कहा कि यूजीसी ने अभी तक देश के 145 गैर सरकारी विश्वविद्यालयों में से एक तिहाई यानी 53 गैर सरकारी विश्वविद्यालयों का निरीक्षण किया और पाया कि इनमें से सिर्फ पांच संस्थान ही ठीक से काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिन विश्वविद्यालयों में खामियां पाई जाती हैं उन्हें खामियों को दूर करने के लिए समय दिया जाता है।
राजू ने कहा कि खामियां दूर नहीं होने पर यूजीसी विश्वविद्यालयों में चल रहे कुछ पाठ्यक्रम बंद कर सकता है लेकिन उसके पास किसी भी विश्वविद्यालय को बंद करने का अधिकार नहीं है। उन्होंने रविशंकर प्रसाद के पूरक प्रश्न के उत्तर में कहा कि 98 गैर सरकारी विश्वविद्यालयों की स्थापना बीते चार साल के दौरान हुई है। (एजेंसी)
First Published: Friday, December 14, 2012, 15:39