यूपी के बुनकरों के लिए विशेष पैकेज ! - Zee News हिंदी

यूपी के बुनकरों के लिए विशेष पैकेज !

नई दिल्ली : कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने केंद्र से कहा है कि वह उत्तर प्रदेश में संकटग्रस्त हैंडलूम बुनकरों के लिए ‘उचित वित्तीय पैकेज’ तैयार करे। वहां पर अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। कांग्रेस नेता ने कपड़ा मंत्री आनंद शर्मा को पत्र लिखकर उनका ध्यान बुनकरों की दुर्दशा की ओर आकृष्ट किया। उनमें से ज्यादातर बुनकर कमजोर और अल्पसंख्यक समुदाय से आते हैं।

 

कांग्रेस महासचिव ने कहा, ‘मुझे सूचित किया गया कि इन बुनकरों को आसानी से कर्ज भी नहीं मिल रहा है। इसलिए मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि लाखों बुनकरों के लिए उचित वित्तीय पैकेज तैयार करें। उनमें से ज्यादातर कमजोर और अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़े हैं।’ उन्होंने कहा कि कर्ज के बोझ में दबे होने के कारण किसान खासी आर्थिक परेशानी में हैं। राहुल ने यह भी कहा कि बुनकर धागों की उंची कीमतों और पावरलूम और मिल क्षेत्र से कड़ी प्रतिस्पर्धा के कारण बेहद कठिनाई का सामना कर रहे हैं।

 

उन्होंने कहा, ‘मैं वहनीय मूल्यों पर धागा उपलब्ध कराने, सस्ती दरों पर कर्ज उपलब्ध कराने और भाड़ा प्रतिपूर्ति जैसे ठोस कदमों की अनुशंसा करूंगा ताकि इस क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा बरकरार रहे।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, November 18, 2011, 23:42

comments powered by Disqus