यूपी को नहीं मिलेगा एनआरएचएम अनुदान

यूपी को नहीं मिलेगा एनआरएचएम अनुदान

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत विभिन्न कार्यक्रमों की प्रगति पर प्रभाव पड़ने की आशंका है। केंद्र सरकार ने कई शर्तो को पूरा नहीं करने को लेकर प्रदेश को वर्ष 2013-14 के लिए इस मद में धनराशि जारी करने से इनकार कर दिया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि राज्य सरकार पिछले साल भी अपने हिस्से की धनराशि हासिल नहीं कर पायी थी। मंत्रालय ने व्यय विभाग द्वारा निर्धारित की गयी कुछ शर्तों को पूरा नहीं करने का हवाला देते हुए इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश को 2763. 43 करोड़ रूपये आवंटित करने से इनकार कर दिया है।

मंत्रालय ने इस संबंध में उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव को पत्र लिखा था और मामले में उनके हस्तक्षेप की अपील की गयी थी ताकि कार्यक्रम के लिए जल्द से जल्द धनराशि की पहली किस्त जारी की जा सके।
अपने पत्र में मंत्रालय ने कहा है कि वर्ष 2011-12 में एनआरएचएम के सभी कार्यक्रमों के लिए जारी की गयी 1949. 42 करोड़ रूपये की धनराशि का उपयोगिता प्रमाणपत्र आंशिक रूप से ही मिला है।

इसमें यह भी कहा गया है कि योजना में राज्य की हिस्सेदारी को शामिल करने के बारे में प्रमाणपत्र नहीं मिला है जो 300 करोड़ रूपये बनता है। मंत्रालय के अनुसार, राज्य वर्ष 2010 से अपने वित्तीय अनुशासन को पटरी पर लाने की कोशिश में लगा है। उसी समय विभिन्न योजनाएं सामने आयी थीं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, August 18, 2013, 12:03

comments powered by Disqus