Last Updated: Thursday, February 23, 2012, 02:50
लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा के पांचवें चरण में 59 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर 829 उम्मीदवारों की किस्मत इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) में बंद कर दी। राज्य के प्रमुख निर्वाचन अधिकारी उमेश सिन्हा ने बताया कि गुरुवार को काफी अच्छा मतदान हुआ। 59.2 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। यह संख्या और बढ़ी होती यदि कानपुर में और अधिक संख्या में लोग मतदान के लिए निकलते। कानपुर में सिर्फ 52 फीसदी मतदान हुआ। सिन्हा ने कहा कि सबसे अधिक मतदान ललितपुर में हुआ।
उत्तर प्रदेश की 16वीं विधानसभा के सात चरणों में होने वाले चुनाव के पांचवें दौर में गुरुवार को 13 जिलों की 49 सीटों पर शाम पांच बजे तक शांतिपूर्ण ढंग से 59 प्रतिशत मतदान हुआ।
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी उमेश सिन्हा ने बताया कि शाम पांच बजे तक ललितपुर में सबसे ज्यादा 70.5 फीसदी मतदान हो चुका है। इसके अलावा कांशीरामनगर तथा फिरोजाबाद में 60-60 प्रतिशत, एटा तथा महोबा में 59-59 फीसद, जालौन में 58, इटावा तथा हमीरपुर में 57-57, मैनपुरी में 55 तथा कानपुर में करीब 52 प्रतिशत मतदान हो चुका है।
सिन्हा ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण ढंग से हुआ और कहीं से किसी अप्रिय घटना की कोई खबर नहीं मिली है। इस बीच, एटा, ललितपुर, जालौन, हमीरपुर तथा औरैया जिलों में कुछ स्थानों पर विकास कार्य नहीं होने के विरोध में मतदान के बहिष्कार की खबरें मिली हैं। पांचवे चरण के चुनाव में प्रदेश के फिरोजाबाद, कांशीराम नगर, एटा, मैनपुरी, इटावा, औरैया, रमाबाई नगर, कानपुर, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर तथा महोबा जिलों की कुल 49 विधानसभा सीटों के लिये मतदान हो रहा है, जो शाम पांच बजे तक चलेगा।
इस चरण में कुल 87 महिलाओं तथा एक किन्नर समेत 829 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा। इस चरण के मतदान के लिये 11745 मतदान केन्द्र तथा 17267 मतदान स्थल बनाए गए हैं, जिन पर 18459 से ज्यादा इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनें :ईवीएम: इस्तेमाल की जा रही हैं।
उन्होंने बताया कि राज्य में वर्ष 2007 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में कुल 47. 57 प्रतिशत मतदान हुआ था। कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ और अपराहन तीन तक औसतन 50.16 प्रतिशत वोट पड़ चुके हैं। इसके साथ ही इस बार तीन बजे तक का ही मतदान प्रतिशत राज्य में वर्ष 2007 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के अंतिम आंकड़े को पार कर गया है। पिछले चुनाव में इस चरण में कुल 47.57 प्रतिशत मतदान हुआ था।
(एजेंसी)
First Published: Friday, February 24, 2012, 10:56