यूपी में अकेले लड़ेंगे चुनाव : गडकरी - Zee News हिंदी

यूपी में अकेले लड़ेंगे चुनाव : गडकरी

ज़ी न्यूज़ ब्यूरो/एजेंसियां

नई दिल्ली : भाजपा ने घोषणा की कि अगले वर्ष उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में वह सपा या बसपा में से किसी के भी साथ चुनावी गठबंधन नहीं करेगी और सत्ता में नहीं आने की स्थिति में भी वह इनमें से किसी दल के साथ मिलकर सरकार बनाने में सहयोग नहीं करेगी.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने शुक्रवार को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में उद्घाटन भाषण में दावा किया कि उत्तर प्रदेश में दिन-ब-दिन भाजपा की स्थिति में जबरदस्त सुधार आ रहा है. वहां के आगामी विधानसभा चुनाव के नतीजे युगांतकारी और चमत्कारिक होंगे.

उत्तर प्रदेश में फिर से अपने बलबूते पार्टी के सत्ता में लौटने का भरोसा दिलाते हुए गडकरी ने कहा, ‘अगर ऐसा होने में कोई चूक रह गई तो पार्टी सपा या बसपा के साथ सरकार बनाने के लिए कोई समझौता नहीं करेगी.

गडकरी ने कहा कि भ्रष्टाचार के मामलों में प्रधानमंत्री की भूमिका की जांच करने की भी ज़रूरत पड़ सकती है. अगर ऐसे साक्ष्य आते हैं तो ओहदे की परवाह किए बिना कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने मनमोहन सिंह और उनकी सरकार की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि जिस तरह एक के बाद एक मंत्री जेल जा रहे हैं या जाने वाले हैं, उससे लगता है कि कहीं निकट भविष्य में कैबिनेट की बैठक तिहाड़ जेल में न हो और घोटालों में प्रधानमंत्री की भूमिका की जांच करने की जरूरत न पड़ जाए.

भ्रष्ट और भ्रष्टाचार को जगह नहीं
भ्रष्टाचार और घोटालों के मुद्दे पर संप्रग सरकार पर कसी जा रही घेराबंदी के तहत भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने पार्टी सदस्यों को आगाह किया कि भ्रष्टाचार में शामिल किसी भी व्यक्ति के लिए भाजपा में कोई जगह नहीं है. उन्होंने कहा, 'हम राजनीति को स्वच्छ बनाने के लिए चुनाव सुधारों पर पार्टी का एजेंडा तैयार करेंगे. मैं यह भी दोहराना चाहूंगा कि भ्रष्टाचार में शामिल किसी भी व्यक्ति के लिए भाजपा में कोई जगह नहीं है. भ्रष्टाचार के मामले में हम ‘ज़ीरो टॉलरेंस’ अपना  रहे हैं और आने वाले दिनों में भी इस पर कड़ाई से अमल करेंगे. हम सभी को सतर्क रहना होगा क्योंकि हमारी कथनी और करनी पर लोगों की गहरी निगाह है और हमें किसी भी तरह का विवाद पैदा होने नहीं देना है.

बाद में पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने गडकरी के इस भाषण की जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा ने राष्ट्रीय लोक दल से भी गठबंधन संबंधी कोई बातचीत नहीं की है क्योंकि पार्टी महसूस करती है कि पूरे राज्य में वह बहुत सशक्त स्थिति में है. यह पूछे जाने पर कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद के लिए भाजपा की ओर से किस चेहरे को पेश किया जाएगा, प्रसाद ने कहा, ‘उचित समय आने पर पार्टी इस बारे में निर्णय करेगी.’

First Published: Friday, September 30, 2011, 23:28

comments powered by Disqus