यूपी में किसी को समर्थन नहीं : राजनाथ - Zee News हिंदी

यूपी में किसी को समर्थन नहीं : राजनाथ

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने उत्तर प्रदेश में सरकार गठन के लिए किसी पार्टी को समर्थन देने की बात से स्पष्ट इंकार किया है।

 

राजनाथ सिंह जब सवाल किया गया कि क्या परिस्थिति बनने पर भाजपा सरकार बनाने में बसपा को सहयोग दे सकती है, सिंह ने कहा कि पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता लगातार कहते आए हैं कि हम सरकार बनाने अथवा बनवाने में किसी का न तो समर्थन लेंगे और न ही किसी पार्टी को समर्थन देंगे।

 

उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश में किसी पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है, बावजूद इसके कांग्रेस को प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। सिंह ने उत्तराखंड और पंजाब में पार्टी के प्रदर्शन पर संतोष व्यक्त किया है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 6, 2012, 12:39

comments powered by Disqus