Last Updated: Saturday, March 3, 2012, 09:58
रामपुर: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने शनिवार को दावा किया कि उत्तर प्रदेश उनकी पार्टी पूर्ण बहुमत हासिल करेगी। नकवी ने रामपुर में मतदान के बाद कहा कि बहुजन समाज पार्टी , समाजवादी पार्टी और कांग्रेस रूपी कसाब का गठबंधन सूबे को मिलकर लूटने में लगा हुआ है और अब जनता इसका फैसला करेगी।
नकवी ने कहा कि जनता के सामने भाजपा के रूप में एक अच्छा विकल्प मौजूद है। भ्रष्टाचारियों और बलात्कारियों को बढ़ावा देने की बजाय वह अपने हित के बारे में सोच समझकर ही वोट देगी।
नकवी ने कहा कि बसपा सरकार में हर चीज बिकाउ है और हर चीज की कीमत लगती है और अब जनता इस बारे में फैसला करेगी क्योंकि कसाब रूपी गठबंधन से वह पहले ही त्रस्त है।
नकवी ने कहा कि कांग्रेस सूबे में राष्ट्रपति शासन थोपना चाहती है लेकिन यदि जबरदस्ती राष्ट्रपति शासन लगाया गया तो केंद्र की सरकार भी गिर जाएगी।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, March 3, 2012, 16:50