यूपी में मान्यता प्राप्त दलों को नोटिस - Zee News हिंदी

यूपी में मान्यता प्राप्त दलों को नोटिस

नई दिल्ली : चुनाव आयोग ने एक ‘स्टिंग ऑपरेशन’ पर संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश में सभी मान्यता प्राप्त दलों को शुक्रवार रात एक नोटिस जारी किया। ‘स्टिंग ऑपरेशन’ में कथित तौर पर विभिन्न दलों के प्रत्याशियों को चुनावी खर्च के लिए कॉरपोरेट से पैसे मांगते हुए दिखाया गया है।

 

चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी और लखनऊ की आयकर जांच शाखा को मामला दर्ज करने और गुरुवार को एक टीवी चैनल पर प्रसारित ‘स्टिंग ऑपरेशन’ में दिखाए गए सभी लोगों के खिलाफ जांच करने का आदेश दिया है। चुनाव आयोग ने आयकर शाखा को कहा है कि वह इस घटना में किसी प्रकार के रिश्वत की भूमिका की भी जांच करे।

 

टीवी चैनल पर प्रसारित ‘स्टिंग ऑपरेशन’ में दिखाया गया है कि कुछ लोगों ने, जो विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशी हैं, स्वीकार किया है कि उनका चुनावी खर्च एक से तीन करोड़ रुपए के बीच रहेगा। इस खर्च में डमी प्रत्याशियों के नाम पर किए गए खर्च, मतदाताओं के लिए शराब और अन्य मदों पर खर्च शामिल हैं।

 

सूत्रों ने बताया कि हालांकि वीडियो में दिख रहे लोगों ने नामांकन नहीं भरा है। चुनाव आयोग ने अपने नोटिस में कहा है, ‘आयोग ने स्टिंग ऑपरेशन की सामग्री को गंभीरता से लिया है और वीडियो में दिखायी गयी सामग्री की लिखित प्रति भी मांगी है।’ चुनाव आयोग ने वीडियो देखने के बाद ही जिला निवार्चन अधिकारियों से ऐसे मामलों में लिप्त लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने को कहा है। चुनाव आयोग ने उन सभी दलों से इस मामले की जांच करने को कहा है जिनके नाम इस स्टिंग ऑपरेशन में लिए गए हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, January 28, 2012, 00:07

comments powered by Disqus