Last Updated: Tuesday, March 6, 2012, 10:44
ज़ी न्यूज ब्यूरो नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव परिणामों के रुझान स्तब्धकारी होने के बाद कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने कहा कि प्रदेश चुनाव में हार की जिम्मेदारी मेरी है। इस बार के यूपी की जनता ने समाजवादी पार्टी का साथ दिया है। सबसे पहले समाजवादी पार्टी को इस जीत के लिए बधाई देता हूं और अखिलेश यादव को भी बधाई देता हूं।
राहुल ने पत्रकारों से कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को मजबूत बनाने की कोशिश जारी रहेगी। चुनाव नतीजों में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन पर उन्होंने कहा कि सूबे में कांग्रेस का संगठन मजबूत नहीं था। पार्टी की बुनियाद अभी भी कमजोर है। हालांकि पार्टी की स्थिति 2007 की तुलना में बेहतर हुए हैं और इसे अभी आगे और करना है।
कांग्रेस महासचिव ने कहा कि इस हार से सीखने को मिलेगा और मेरी पूरी कोशिश होगी कि कांग्रेस उत्तर प्रदेश में मजबूत हो और इसके लिए प्रयास जारी रहेगा।
राहुल ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि कांग्रेस की प्रदेश में बुनियाद कमजोर है। जब तक हम इसे ठीक नहीं करेंगे, कमजोरी बनी रहेगी। उन्होंने कहा कि लोगों का मूड सपा के पक्ष में था, जो हमारे लिए अच्छा नहीं है और उत्तर प्रदेश की जनता के लिए भी अच्छा नहीं है। राहुल ने कहा कि हालांकि कांग्रेस की संख्या में वृद्धि हुई है लेकिन जो प्रदर्शन रहा है वह निराशजनक रहा है। उन्होंने कहा कि जहां तक रही मेरी बात तो मैंने अपने तरफ से पूरी कोशिश की। मेरा प्रयास आगे भी जारी रहेगा।
First Published: Tuesday, March 6, 2012, 16:38