Last Updated: Monday, May 20, 2013, 23:06

नई दिल्ली : कांग्रेस ने आज इस बात को खारिज कर दिया कि घपले और घोटाले कल चार साल पूरा करने जा रही संप्रग-दो की कमियां रही हैं। संप्रग कल सत्ता में लगातार नौ साल भी पूरा करेगी। जब पत्रकारों ने यह सवाल किया कि क्या पार्टी मानती है कि घोटाले संप्रग-दो की कमी है, इस पर पार्टी प्रवक्ता राज बब्बर ने कहा, ‘‘नहीं मैं ऐसा नहीं मानता। क्या नौ साल पहले भ्रष्टाचार नहीं होता था?’’ बब्बर ने कहा कि कांग्रेस की अगुवाई वाली सरकार ने जनता को सूचना का अधिकार जैसा औजार दिया है जिससे कोई भी किसी ताकतवर शख्स की ओर से किए गए गलत काम को उजागर कर सकता है।
प्रवक्ता ने भरोसा जाहिर किया कि अगली सरकार संप्रग-तीन की बनेगी। तृणमूल कांग्रेस और द्रमुक के समर्थन वापसी को ज्यादा तवज्जो न देते हुए बब्बर ने कहा कि कुछ लोग आएंगे और कुछ जाएंगे। जब उनसे अमित शाह को भाजपा का उत्तर प्रदेश प्रभारी बनाए जाने पर प्रतिक्रिया मांगी गयी, तो उन्होंने महज इतना कहा, ‘‘उनकी मानसिकता सामने आ गयी है।’’
First Published: Monday, May 20, 2013, 23:06