यूपीए-2 सरकार गिराने के लिए मुझसे किया था संपर्क: गडकरी-Key leader wanted to bring down UPA-2: Nitin Gadkari

यूपीए-2 सरकार गिराने के लिए मुझसे किया था संपर्क: गडकरी

यूपीए-2 सरकार गिराने के लिए मुझसे किया था संपर्क: गडकरीनागपुर : भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी ने दावा किया है कि केंद्र की कांग्रेस नीत संप्रग-2 सरकार को गिराने के लिए एक वरिष्ठ नेता ने उनसे संपर्क किया था।

गडकरी का कहना है कि भाजपा अध्यक्ष के तौर पर उनके कार्यकाल के दौरान एक ‘वरिष्ठ नेता’ ने इस बाबत उनसे संपर्क किया था, लेकिन उन्होंने उस ‘सुझाव’ को सिरे से नकार दिया था। उन्होंने हालांकि उस ‘वरिष्ट नेता’ या उसकी पार्टी के नाम का खुलासा नहीं किया है।

नागपुर में बीती शाम आयोजित एक समारोह में गडकरी ने कहा कि मैं मर्द का बच्चा हूं, जो करता हूं सामने करता हूं। उन्होंने कहा कि मेरी आत्मा साफ है और मेरा कोई अलग एजेंडा नहीं है। हाल के दिनों में अपने राजनीतिक जीवन में बदलाव के बारे में भाजपा के इस पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है।

गडकरी की पूर्ती समूह की कंपनियों में किए गए कथित संदिग्ध निवेश के मामले में आयकर विभाग छानबीन कर रही है। (एजेंसी)

First Published: Friday, April 12, 2013, 09:58

comments powered by Disqus