Last Updated: Friday, June 15, 2012, 01:07
कोलकाता : राष्ट्रपति चुनाव के मुद्दे पर वाम दल अपना रुख संप्रग के आधिकारिक उम्मीदवार का नाम घोषित होने के बाद ही स्पष्ट करेंगे। वहीं, लोकजनशक्ति पार्टी के नेता रामविलास पासवान ने आज कहा कि यूपीए की तरफ से जो उम्मी दवार सामने आएगा, उसका समर्थन करेंगे।
माकपा पोलितब्यूरो के सदस्य और वाम मोर्चा के अध्यक्ष बिमान बोस ने यहां संवाददाताओं से कहा कि वाम दल तैयार हैं। जैसे ही वे उम्मीदवार के नाम की घोषणा करेंगे, चारों दल (माकपा, भाकपा, आरएसपी और फॉरवर्ड ब्लॉक) अपना रुख स्पष्ट करने के लिए बैठक करेंगे। इस बीच केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने आज पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य से फोन पर बातचीत की।
माकपा सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि प्रणब मुखर्जी ने आज सुबह दिल्ली से बुद्धदेव भट्टाचार्य को टेलीफोन किया।’ हालांकि यह पता नहीं चला कि दोनों नेताओं के बीच क्या बातचीत हुई। (एजेंसी)
First Published: Friday, June 15, 2012, 01:07