यूपीए के 15 मंत्री भ्रष्टाचार में शामिल: केजरीवाल

यूपीए के 15 मंत्री भ्रष्टाचार में शामिल: केजरीवाल

रेवाड़ी : टीम अन्ना के प्रमुख सदस्य अरविंद केजरीवाल ने आज आरोप लगाया कि संप्रग के 15 मंत्री भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी इससे अछूते नहीं हैं ।

यहां एक जनसभा में केजरीवाल ने कहा कि ‘संप्रग के 34 में से 15 मंत्री जहां भ्रष्टाचार में डूबे हुये हैं वहीं प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी पूरी तरह से बेदाग नहीं हैं ।

उन्होंने कहा कि यदि संसद लोकपाल विधेयक को पारित कर देती है तो केंद्र के सारे ‘भ्रष्ट’ मंत्री जेल के अंदर होंगे। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 16, 2012, 00:04

comments powered by Disqus