यूपीए के उम्मीदवार का समर्थन करेंगे: पवार

यूपीए के उम्मीदवार का समर्थन करेंगे: पवार

यूपीए के उम्मीदवार का समर्थन करेंगे: पवारनई दिल्ली : केंद्रीय कृषि मंत्री एवं केंद्र में सत्तारुढ़ संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के घटक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार ने कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी से मुलाकात कर राष्ट्रपति पद के लिए यूपीए उम्मीदवार को अपना समर्थन देने का आश्वासन दिया।

पवार ने गुरुवार को कहा कि मैंने उनसे (सोनिया गांधी) से कहा है कि यूपीए का प्रत्याशी कोई भी हो, हम उसे समर्थन देंगे। दोनों नेताओं की मुलाकात करीब आधे घंटे तक चली। राकांपा शुरू से ही कह रही है कि वह राष्ट्रपति पद के लिए कांग्रेस के उम्मीदवार का समर्थन देगी जबकि पार्टी के एक नेता पीए संगमा खुद भी राष्ट्रपति पद की होड़ में शामिल हैं।

यूपीए की प्रमुख घटक कांग्रेस को उस वक्त झटका लगा जब उसकी सहयोगी पार्टी तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने समाजवादी पार्टी (सपा) मुलायम सिंह यादव के साथ मिलकर राष्ट्रपति पद के सम्भावित उम्मीदवारों के रूप में पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम आजाद, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी का नाम आगे बढ़ाया था।

यह घोषणा एक तरह से कांग्रेस द्वारा प्रस्तावित दोनों उम्मीदवारों केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी एवं उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी को खारिज करना था। कांग्रेस अध्याक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद शरद पवार ने कहा कि उनकी पार्टी यूपीए के उम्मीदवार का समर्थन करेगी। उन्होंने कहा कि एक दो दिन में राष्ट्रपति का उम्मीरदवार तय हो जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Thursday, June 14, 2012, 20:19

comments powered by Disqus