यूपीए के डिनर में शामिल नहीं होंगी ममता बनर्जी

यूपीए के डिनर में शामिल नहीं होंगी ममता बनर्जी

यूपीए के डिनर में शामिल नहीं होंगी ममता बनर्जीकोलकाता: तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से नयी दिल्ली में राष्ट्रपति चुनाव से पहले आयोजित रात्रि भोज में शामिल होने से इंकार कर दिया है ।

तृणमूल कांग्रेस के कहा कि सोनिया के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल ने बनर्जी को फोन किया और 18 जुलाई को रात्रि भोज का निमंत्रण दिया लेकिन तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि वह भोज में शामिल नहीं हो सकेंगी ।

सूत्रों ने कहा कि यह रात्रिभोज का बहिष्कार नहीं है बल्कि बनर्जी वहां नहीं जा सकेंगी क्योंकि 21 जून को यहां होने वाली तृणमूल कांग्रेस की शहीद दिवस रैली को लेकर वह व्यस्त रहेंगी जिसके लिए पार्टी कार्यकर्ता 18 जुलाई से पहुंचने लगेंगे। तृणमूल के शीर्ष नेताओं से कहा गया है कि 19 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले 18 जुलाई को वे महानगर में उपस्थित रहें ।

राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवार को लेकर तृणमूल कांग्रेस ने अभी तक अपना रुख सार्वजनिक नहीं किया है । बनर्जी ने पहले कहा था कि चुनाव से तीन दिन पहले वह पार्टी के निर्णय की घोषणा करेंगी ।

बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस के महासचिव और रेल मंत्री मुकुल रॉय को दिल्ली में कल होने वाली संप्रग की बैठक में शामिल होने के लिए कहा है । प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बुधवार को फोन करने के बाद उन्होंने राय को यह निर्देश दिया । (एजेंसी)

First Published: Saturday, July 14, 2012, 00:12

comments powered by Disqus