Last Updated: Wednesday, September 12, 2012, 11:40

कोलकाता : केंद्र की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार को बाहर से समर्थन दे रही समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी विपक्ष में है और वह अपनी भूमिका पूरी क्षमता के साथ निभाएगी।
यूपीए सरकार की आलोचना करते हुए मुलायम ने कहा, यूपीए सरकार घोटालों की सरकार है। इस सरकार में ढेर सारे घोटाले हुए हैं और भ्रष्टाचार चरम पर है। हमने कभी नहीं सोचा था कि इस सरकार के सामने ऐसे दिन आएंगे।
सपा अध्यक्ष ने कहा, हम विपक्ष के साथ हैं लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि हम किसी व्यक्ति विशेष के खिलाफ हैं।
उन्होंने कहा, हम यूपीए सरकार की नीतियों के खिलाफ हैं जो गलत हैं। सरकार को अपनी नीतियों में सुधारन करना चाहिए।
मुलायम ने कहा कि यह सरकार ‘दिशाहीन’ हो गई है। विपक्ष के सामने आने वाले समय में बड़ी चुनौती है। सरकार देश को किस तरफ ले जाना चाहती है इसके बारे में हमें कोई जानकारी नहीं है। लेकिन हम नीतियों और सिद्धांतों पर चलने वाले लोग हैं और इस भूमिका को विपक्ष निभाएगा। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 11, 2012, 23:28