यूपीए सभी को बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने को प्रतिबद्ध: सोनिया

यूपीए सभी को बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने को प्रतिबद्ध: सोनिया

तिरुवनंतपुरम : समग्र विकास को संप्रग की अहम नीति बताते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सोमवार को कहा कि इस अवधारणा पर काम करते हुए सरकार ने खासकर कमजोर तबके के लिए कई श्रृंखलाबद्ध कल्याणकारी कार्यक्रम शुरू किए और विधायी पहल की है।

भूमिहीन परिवारों को जमीन मुहैया कराने की केरल सरकार की योजना शुरू करते हुए गांधी ने कहा कि समग्र विकास संप्रग की नीति है। हम चाहते हैं कि नया भारत बनाने के लिए सब साथ मिलकर चलें। धर्म, वर्ग, जाति और पंथ के आधार पर कोई भी दरकिनार अथवा पीछे नहीं छूटना चाहिए।

उन्होंने कहा कि संप्रग हर किसी को बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराकर सामाजिक न्याय के सिद्धांतों पर आधारित आधुनिक भारत के निर्माण के पूर्व प्रधानमंत्रियों इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की विरासत को आगे बढाने को कटिबद्ध है। गांधी ने कहा कि इस लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व में संप्रग ने खाद्य सुरक्षा विधेयक सहित कई कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की है। अन्य प्रावधानों में आरटीआई, भूमि अधिग्रहण पुनर्वास विधेयक, शिक्षा का अधिकार, ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना आदि शामिल है। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 30, 2013, 18:09

comments powered by Disqus