यूपीए सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी: कमलनाथ

यूपीए सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी: कमलनाथ

यूपीए सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी: कमलनाथनई दिल्ली: केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी और आम चुनाव अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 2014 में ही होगा।

कमलनाथ ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि किसी भी हाल में समय पूर्व चुनाव की सम्भावना नहीं दिखती.. चुनाव निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अगले वर्ष ही होगा। मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है। समय पूर्व चुनाव का सवाल ही नहीं उठता।

कमलनाथ ने कांग्रेस की और सम्प्रग की पहली सरकार का जिक्र करते हुए कहा कि 1991 में हमारे पास 272 सांसद नहीं थे, 2004 में हमारे पास 272 सांसद नहीं थे। अब भी हमारे पास 272 नहीं हैं, लेकिन इसका अर्थ यह नहीं कि सरकार गिर जाएगी।

यह पूछे जाने पर कि क्या सरकार अपना कार्यकाल पूरा कर पाएगी, उन्होंने कहा कि सदन में संख्या बल आजमाया जा चुका है, मुद्दों पर आजमाइश हो चुकी है और अब ऐसा कोई मुद्दा नहीं है, जिसके कारण लोग सरकार के खिलाफ मतदान करेंगे। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 8, 2013, 19:47

comments powered by Disqus