Last Updated: Tuesday, September 27, 2011, 15:14
जी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली : प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह ने एक बार फिर कहा है कि उन्हें गृह मंत्री पी. चिदंबरम पर पूरा भरोसा है. विपक्ष देश पर मध्यावधि चुनाव थोपना चाहता है लेकिन लेकिन यूपीए सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी. उधर, प्रधानमंत्री के इस बयान के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई और बुधवार को भाजपा प्रेस कांफ्रेस बुलाएगी. अमेरिका से स्वदेश लौट रहे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने विमान में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि कैबिनेट में मतभेद की जो भी खबरें आ रही हैं वे गलत हैं. केंद्रीय कैबिनेट में कोई मतभेद नहीं है. उन्होंने कहा कि अपने सभी मंत्रियों पर मुझे पूरा भरोसा है.
प्रधानमंत्री ने चुनाव का जिक्र छेड़ते हुए कहा कि विपक्ष देश पर मध्यावधि चुनाव थोपना चाहता है, लेकिन मेरी सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी. प्रधानमंत्री का यह बयान ऐसे समय आया है जब देश में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत सभी लोग बेसब्री से उनके स्वदेश लौटने का इंतजार कर रहे हैं.
माना जा रहा है कि चुनाव की चर्चा छेड़ कर प्रधानमंत्री ने पार्टी के बाहर के ही नहीं पार्टी के अंदर के विरोधियों को भी चेतावनी दे दी है कि अगर कोई यह सोच रहा हो कि मौजूदा संकट का फायदा उठाते हुए नेतृत्व परिवर्तन का एजेंडा आगे बढ़ाया जा सकता है तो संभल जाएं. इस बयान के जरिए मनमोहन सिंह का संदेश साफ है कि चुनाव के बगैर नेतृत्व परिवर्तन संभव नहीं.
First Published: Tuesday, September 27, 2011, 20:44