यूपीए सरकार को कोई खतरा नहीं: चिदंबरम

यूपीए सरकार को कोई खतरा नहीं: चिदंबरम

यूपीए सरकार को कोई खतरा नहीं: चिदंबरम नई दिल्ली : केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस नेतृत्व वाली संयुक्त प्रतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार से द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) के अलग होने के बाद भी केंद्र सरकार की स्थिरता को कोई खतरा नहीं है। उसे संसद में बहुमत हासिल है। संप्रग से श्रीलंका मुद्दे पर समर्थन वापसी की डीएमके की घोषणा के बाद चिदम्बरम ने कहा कि सरकार स्थिर है और इसे लोकसभा में बहुमत हासिल है। यह सत्ता में बनी रहेगी।

सूत्रों के अनुसार, सरकार डीएमके की दो मांगों पर विचार कर रही है। सरकार श्रीलंका के खिलाफ प्रस्‍ताव लाने के लिए तैयार हो गई है।

उधर, द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) ने मंगलवार को श्रीलंका मुद्दे पर कांग्रेस नेतृत्व वाले संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) और केंद्र सरकार से नाता तोड़ लिया। डीएमके ने यह कदम संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचसीआर) में श्रीलंका के खिलाफ लाए जाने वाले प्रस्ताव पर भारत के रुख को लेकर उठाया है। तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री व डीएमके के अध्यक्ष एम. करुणानिधि ने संवाददाताओं से कहा कि इस सरकार में शामिल रहना श्रीलंकाई तमिलों के साथ अन्याय होगा। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 19, 2013, 13:09

comments powered by Disqus