यूपीए सरकार खुद ही गिर जाएगी: बीजेपी

यूपीए सरकार खुद ही गिर जाएगी: बीजेपी

यूपीए सरकार खुद ही गिर जाएगी: बीजेपी ज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो/एजेंसी

नई दिल्‍ली : भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का कहना है कि डीएमके के समर्थन वापस लेने के बाद अब यूपीए सरकार खुद ही गिर जाएगी। बीजेपी के वरिष्‍ठ नेता वेंकैया नायडू ने कहा कि यूपीए सरकार खुद ही गिर जाएगी। हम संसद में इस मसले पर अविश्‍वास प्रस्‍ताव नहीं लाएंगे।

भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि द्रमुक के बाहर जाने के बाद संप्रग सरकार ‘निर्णय नहीं कर पाने वाली’ बन गई है। हालांकि भाजपा ने तमिलों के कथित मानवाधिकार उल्लंघनों पर श्रीलंका के खिलाफ किसी प्रस्ताव के समर्थन को लेकर अपने पत्ते नहीं खोले। पार्टी के वरिष्ठ नेता एम वेंकैया नायडू ने संवाददाताओं से कहा कि ,संप्रग सरकार अब निर्णय नहीं कर पाने वाली सरकार बन गई है। यूपीए (संप्रग) अब डीपीए (डिवाइडिड प्रोग्रेसिव एलाइंस, विभाजित प्रगतिशील गठबंधन) बन गया है और एनपीए (नॉन प्रोगरेसिव एलाइंस, गैर प्रगतिशील गठबंधन) साबित हुआ है। कांग्रेस गठबंधन धर्म का पालन नहीं करती है। इस गठबंधन के घटक दलों के लिए गठबंधन मजबूरी है।

सरकार की कड़ी आलोचना के बावजूद पार्टी ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि वह श्रीलंकाई मुद्दे पर किसी प्रस्ताव का समर्थन करेगी या नहीं। घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा कि अब सरकार के पास बहुमत नहीं रह गया है। उसे हटना चाहिए। यह पूछने पर कि क्या भाजपा चुनाव का सामना करने को तैयार है, नकवी ने कहा कि हम चुनाव का सामना करने के लिए हमेशा तैयार हैं।

First Published: Wednesday, March 20, 2013, 10:11

comments powered by Disqus