Last Updated: Tuesday, October 30, 2012, 10:28

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली : यूपीए सरकार के मंत्रिमंडल में बीते दिनों हुए व्यापक फेरबदल के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने सोमवार देर शाम अपनी वेबसाइट पर कैबिनेट मंत्रियों की लिस्ट (सूची) जारी कर दी। इस लिस्ट में रक्षा मंत्री एके एंटनी का नाम सबसे ऊपर है, जिससे यह स्पष्ट है कि यूपीए सरकार में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बाद एंटनी नंबर दो पर हैं।
पीएमओ ने अपनी वेबसाइट पर कैबिनेट की जो लिस्ट जारी की है, उसमें पहले नंबर पर एके एंटनी हैं। दूसरे नंबर पर एनसीपी प्रमुख और केंद्रीय मंत्री शरद पवार दूसरे नंबर पर हैं। वहीं, वित्त मंत्री पी. चिदंबरम तीसरे नंबर पर हैं।
गौर हो कि प्रणब मुखर्जी के राष्ट्रपति बनने के बाद सरकार में नंबर दो की हैसियत के लिए मचे बवाल के बाद चार माह बाद प्रधानमंत्री कार्यालय ने रक्षा मंत्री एके एंटनी को औपचारिक रूप से नंबर दो की पोजीशन पर रखने की पूरी तैयारी कर ली है। सरकार के घटक दल एनसीपी के वरिष्ठ नेता तथा पवार की वरिष्ठता को दरकिनार करते हुए पीएम ने रक्षा मंत्री को ही दूसरे नंबर की हैसियत प्रदान की है।
First Published: Tuesday, October 30, 2012, 10:28