Last Updated: Thursday, July 19, 2012, 15:16
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली : कांग्रेस पार्टी में बड़ी भूमिका निभाने के सवाल पर चुप्पी तोड़ते हुए कांग्रेस महासचिव व सांसद राहुल गांधी ने आज कहा कि वह पहले से भी ज्यादा जिम्मेदारी संभालने को तैयार हैं। जिम्मेदारी क्या होगी इसका फैसला पार्टी आलाकमान और प्रधानमंत्री मिलकर तय करेंगे।
सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार राहुल को पार्टी संगठन में कोई बड़ा पद मिल सकता है या फिर मानव संसाधन विकास मंत्रालय या ग्रामीण विकास मंत्रालय में से कोई एक की जिम्मेदारी युवराज को दी जा सकती है। सूत्र बताते हैं कि युवराज को जो कुछ मिलना है तय हो चुका है। बस औपचारिक घोषणा बाकी है।
मालूम हो कि सियासी गलियारों और मीडिया में राहुल गांधी की भूमिका को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। प्रणब मुखर्जी की राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवारी के बाद से पार्टी और सरकार दोनों जगह नंबर-2 को लेकर भी लगातार सवाल उठ रहे हैं।
इससे पहले कल सोनिया गांधी से भी जब पूछा गया था कि राहुल गांधी की पार्टी में क्या भूमिका होगी तो अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा था कि पार्टी में बड़ी भूमिका निभाने के बारे में फैसला राहुल गांधी को खुद ही करना है। इस मामले में राहुल पर किसी तरह का दबाव नहीं है। उनकी ओर से कोई और फैसला नहीं ले सकता। उन्हें खुद फैसला करना है।
First Published: Thursday, July 19, 2012, 15:16