'यूपीए सरकार में शामिल नहीं होगी सपा' - Zee News हिंदी

'यूपीए सरकार में शामिल नहीं होगी सपा'



ज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

 

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने उनकी पार्टी के केंद्र की संप्रग सरकार में शामिल होने को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लगाते हुए सोमवार को यहां कहा कि सपा का केंद्र सरकार में शामिल होने का कोई सवाल ही नहीं उठता है। उन्‍होंने स्‍पष्‍ट कहा कि हम यूपीए सरकार में शामिल नहीं हो रहे हैं। यादव ने आज यहां संवाददाताओ से बातचीत में कहा कि केंद्र सरकार में शामिल होने की केवल अटकलबाजियां चल रही है, जबकि वास्तविकता है कि सपा को न तो केंद्र में शामिल होने के लिए बुलाया गया है और न ही हमारी तरफ से ही कोई अनुरोध किया गया है।

 

सपा मुखिया ने कहा कि अगर समाजवादी पार्टी को केंद्र की संप्रग सरकार में शामिल होना होता तो पहले ही शामिल हो जाते, अब साल डेढ साल के लिए क्यों शामिल होंगे। उन्होंने स्पष्ट कहा कि संप्रग सरकार में सपा के शामिल होने की कोई योजना नहीं है। उन्होंने कहा कि सपा ने संप्रग सरकार को केवल साम्प्रदायिक ताकतों को सत्ता से बाहर रखने के लिए समर्थन दिया है, जो आगे भी जारी रहेगा।

 

रेलमंत्री दिनेश त्रिवेदी को हटाए जाने के बारे में पूछे जाने पर, सपा मुखिया ने कहा कि यह तृणमूल कांग्रेस का आंतरिक मामला है। इस मामले पर वह कोई टिप्पणी करना उचित नहीं समझते। यह पूछे जाने पर कि क्या प्रदेश का बिहार और गुजरात की तर्ज पर विकास किया जायेगा, यादव ने कहा कि देश का कोई भी राज्य हमारे लिए आदर्श नहीं है। हमारी सरकार अपने घोषणापत्र के अनुरुप ही कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी भत्ता और कन्या विद्याधन जैसी जन कल्याणकारी योजनाएं समाजवादी पार्टी की सरकार ने ही शुरू की थी, जिन्हें बाद में कुछ सरकारों ने भी शुरु कर हमारा अनुसरण किया। इसलिए आदर्श तो सपा सरकार है।

 

तीसरे मोर्चे के गठन की कवायद के सवाल पर, मुलायम सिंह यादव ने कहा कि फिलहाल ऐसी कोई बात नहीं चल रही है। अलबत्ता अखिलेश यादव के शपथ ग्रहण समारोह में सभी प्रमुख दलों के नेता अथवा उनके प्रतिनिधि जरुर शामिल हुए थे, लेकिन इसको तीसरे मोर्चे के गठन की कवायद न समझा जाए। बसपा शासन काल में सपा कार्यकर्ताओं पर हुए अत्याचार और उनके उत्पीड़न के साथ दर्ज मुकदमों को हटाए जाने के बारे में पूछे जाने पर यादव ने कहा कि इस संबंध में उनकी सरकार विचार कर रही है। यह पूछे जाने पर कि क्या निकट भविष्य में मंत्रिमंडल का एक और विस्तार किया जाएगा, यादव ने कहा कि यह हम पर छोड़ दीजिए।

First Published: Tuesday, March 20, 2012, 09:07

comments powered by Disqus