यूपीए सरकार से अलग हो सकती है एनसीपी!

यूपीए सरकार से अलग हो सकती है एनसीपी!

यूपीए सरकार से अलग हो सकती है एनसीपी!ज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: यूपीए सरकार से रिश्तों के मद्देनजर एनसीपी की आज बैठक है। माना जा रहा है कि पार्टी ने संप्रग गठबंधन से बाहर आने का मन बना लिया है। केंद्र के साथ ही पार्टी महाराष्ट्र में भी कांग्रेस से गठजोड़ तोड़ देगी। सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि एनसीपी इस बारे में आज ऐलान कर सकती है।

यूपीए और एनसीपी का रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंच गया है। मंगलवार को एनसीपी ने जिस तरह से खुली धमकी दी है उसका मतलब यही है कि अगर कांग्रेस ने मांगें नहीं मानी तो सरकार से बाहर हो जाएगी एनसीपी। एक हफ्ते से कांग्रेस और एनसीपी में खींचतान चल रही है।

शरद पवार की पार्टी ने यह भी संकेत दिया है कि अगर वह केंद्र से अलग होती है, तो इसका असर महाराष्ट्र में गठबंधन सरकार पर भी पड़ेगा।

वहां भी एनसीपी नेता कांग्रेस नीत मंत्रिमंडल से अलग होने के पक्ष में हैं। राकांपा महाराष्ट्र में कांग्रेस सरकार के साथ पिछले 13 साल से गठबंधन में है । नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर राकांपा के एक नेता ने कहा कि संप्रग में गैर कांग्रेस घटक राकांपा द्वारा उठाई मांगों के समर्थन में रहे हैं।



First Published: Wednesday, July 25, 2012, 11:09

comments powered by Disqus