यूपीए सरकार से समर्थन वापस नहीं लेंगे: मुलायम

यूपीए सरकार से समर्थन वापस नहीं लेंगे: मुलायम

यूपीए सरकार से समर्थन वापस नहीं लेंगे: मुलायमज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

नई दिल्‍ली : समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष मुलायम सिंह यादव ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी यूपीए सरकार से समर्थन वापस नहीं लेगी। उन्‍होंने कहा कि मध्‍यावधि चुनाव हो या न हो, यह सरकार को तय करना है। सांप्रदायिक ताकतों को सत्‍ता में आने से रोकना हमारी प्राथमिकता है। सपा प्रमुख ने कहा कि सांप्रदायिक शक्तियों को दूर रखने के लिए हम यूपीए सरकार का समर्थन करेंगे। अगले लोकसभा चुनाव में तीसरे मोर्चे की ही जीत होगी।

हालांकि उन्‍होंने यह भी कहा कि एफडीआई के फैसले का असर पांच करोड़ परिवारों पर होगा। समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी साम्प्रदायिक ताकतों को बाहर रखने के लिए केंद्र की संयुक्त प्रगितिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार को समर्थन जारी रखेगी। तृणमूल कांग्रेस की समर्थन वापसी के बाद सपा की इस घोषणा से कांग्रेस को बड़ी राहत मिली है।

मुलायम ने कहा कि हम साम्प्रदायिक पार्टी को सरकार से दूर रखने के लिए संप्रग का समर्थन करेंगे।" बहु-ब्रांड खुदरा में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के केंद्र के फैसले पर तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी के हाथ खींच लेने के बाद अब संप्रग संसद में बहुमत हासिल करने की कोशिश कर रहा है।

मुलायम ने यहां अपने समर्थकों से कहा कि यदि हम कांग्रेस का समर्थन नहीं करेंगे तो साम्प्रदायिक पार्टी के सत्ता में आने की सम्भावना होगी। इसलिए हम कांग्रेस का समर्थन कर रहे हैं। वैसे सपा की इस घोषणा से राहत महसूस कर रही कांग्रेस को तब झटका लगा जब मुलायम ने तीसरे मोर्चे को दोबारा खड़ा करने की बात कही। उन्होंने नए आर्थिक सुधारों का भी विरोध किया।

उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित है कि अगला चुनाव तीसरा मोर्चा जीतेगा। यह बाद में तय किया जाएगा कि तीसरे मोर्चे का नेतृत्व कौन करेगा।
मुलायम ने कहा कि हम हाल ही में हुए आर्थिक सुधारों के खिलाफ हैं। हम एफडीआई के खिलाफ हैं और हमने लोकसभा में भी इसका विरोध किया था। अब यह कांग्रेस को तय करना है कि वह मध्यावधि चुनाव चाहती है या नहीं। आप उनसे जाकर पूछें। संप्रग को सत्ता में बने रहने के लिए लोकसभा में 272 सदस्यों का समर्थन चाहिए। तृणमूल के बाहर होने के बाद सत्तारूढ़ गठबंधन में 254 सदस्य रह गए हैं। सपा के लोकसभा में 22 सदस्य हैं और अब मुलायम इस सरकार को बचा सकते हैं।

First Published: Friday, September 21, 2012, 12:09

comments powered by Disqus