यूपीए-सहयोगी दलों को सोनिया ने दी दावत

यूपीए-सहयोगी दलों को सोनिया ने दी दावत

यूपीए-सहयोगी दलों को सोनिया ने दी दावतनई दिल्ली : राष्ट्रपति चुनाव से एक दिन पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने संप्रग और सहयोगी दलों के सांसदों के लिए भोज का आयोजन किया है ।

पार्टी सूत्रों ने बताया कि 18 जुलाई को दिन में आयोजित इस भोज से राष्ट्रपति चुनाव से पहले सत्तारूढ गठबंधन और साथ ही प्रणब मुखर्जी को समर्थन दे रहे अन्य दलों के सभी सांसदों के साथ व्यापक संपर्क का मौका मिलेगा । राष्ट्रपति चुनाव के लिए 19 जुलाई को मतदान होना है ।

यूपीए के चुनाव प्रबंधकों का मानना है कि गठबंधन के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी की भारी मतों से जीत होगी । मुखर्जी का मुकाबला पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पी ए संगमा से हैं जिन्हें भाजपा, बीजद और अन्नाद्रमुक का समर्थन प्राप्त है ।

राष्ट्रपति चुनाव से पहले 14 जुलाई को संप्रग के नेताओं की एक बैठक भी बुलाई गयी है । इस बैठक में उपराष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवार के बारे में चर्चा किये जाने की संभावना है । उपराष्ट्रपति के लिए सात अगस्त को चुनाव है । (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 12, 2012, 18:46

comments powered by Disqus