Last Updated: Monday, November 19, 2012, 16:33
लखनऊ : संसद के शीतकालीन सत्र में तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी द्वारा संप्रग सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाये जाने के बीच केंद्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने विश्वासपूर्वक कहा है कि सपा व बसपा संप्रग सरकार को अपना समर्थन जारी रखेंगे।
वर्मा ने आज यहां संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि मुलायम सिंह यादव और मायावती संप्रग को समर्थन जारी रखेंगे। यह मैं भी जानता हूं और आप भी . दसअसल आप मुझसे बेहतर जानते हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव भी अपना समर्थन वापस नहीं लेंगे, वर्मा ने जोर देते हुए कहा कि मुलायम संप्रग से समर्थन वापस नहीं लेंगे।
ममता द्वारा सरकार के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी के बारे में सवाल पूछे जाने पर उन्होंने विश्वासपूर्वक कहा कि सरकार के पास जरूरी संख्या बल मौजूद है और संप्रग किसी भी चुनौती से निपटने में सक्षम है। यह पूछे जाने पर कि बढती मंहगाई जैसे तमाम गंभीर मुद्दो के बावजूद क्या उन्हें लगता है कि संप्रग तीसरी बार सत्ता में आ पाएगा, बेनी ने कहा कि संप्रग बार बार सत्ता में आएगा क्योकि देश के सामने इसका कोई विकल्प नहीं है।
इस सवाल पर कि कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची कब जारी करेगी, केन्द्रीय इस्पात मंत्री ने सवाल का सीधा जवाब देने से बचते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव मई 2014 में होने हैं। इसी क्रम में उन्होंने हाल ही में लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारो की पहली सूची जारी कर चुकी समाजवादी पार्टी की चुटकी लेने के अंदाज में कहा कि कुछ लोग लोकसभा चुनाव के लिए आतुर है और उम्मीदवारो की सूची जारी कर रहे है, कांग्रेस को ऐसी कोई जल्दी नहीं है। (एजेंसी)
First Published: Monday, November 19, 2012, 16:33