येदियुरप्पा के आवासों पर छापे, दी अग्रिम बेल अर्जी - Zee News हिंदी

येदियुरप्पा के आवासों पर छापे, दी अग्रिम बेल अर्जी



बेंगलुरु : कर्नाटक के अवैध खनन घोटाले की जांच में जुटी केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार को राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के बेंगलुरू एवं उनके गृहनगर शिमोगा स्थित आवासों पर छापे मारे और भारी मात्रा में आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए। वहीं, अपनी गिरफ्तारी की आशंका को देखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने विशेष अदालत में अग्रिम जमानत याचिका दायर की। जांच एजेंसी ने पूर्व मुख्यमंत्री के रिश्तेदारों के यहां भी छापे की कार्रवाई को अंजाम दिया।

 

छापे की कार्रवाई से मुश्किल में आए येदियुरप्पा ने कहा कि बुधवार का दिन उनके राजनीतिक जीवन का सबसे पीड़ादायक दिन है। येदियुरप्पा ने कहा कि उन्हें देश की न्याय प्रणाली में पूरा भरोसा है और उन्हें उम्मीद है कि वह इस मामले में बेदाग निकल आएंगे।

जांच से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि जांच एजेंसी ने येदियुरप्पा की जमानत याचिका का अध्ययन करने एवं अपनी आपत्तियां दाखिल करने के लिए सीबीआई की विशेष अदालत से समय मांगा, जिस पर अदालत ने पूर्व मुख्यमंत्री की याचिका पर सुनवाई गुरुवार तक स्थगित कर दी। सीबीआई के अधिकारी प्राथमिकी में दर्ज सभी छह अभियुक्तों के आवासों एवं परिसरों पर छापे की कार्रवाई में व्यस्त हैं। येदियुरप्पा, उनके दो पुत्रों बी.एस. विजयेंद्र एवं बी.एस. राघवेंद्र, पूर्व धर्मार्थ मंत्री कृष्णया शेट्टी और खनन कारोबारी प्रवीण चंद्र के साथ-साथ येदियुरप्पा के दामाद सोहन कुमार भी भ्रष्टाचार के मामले में आरोपी हैं। कुमार ने भी विशेष अदालत में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है। राघवेंद्र भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से लोकसभा के सदस्य हैं। वह शिमोगा लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं।

 

सीबीआई ने अपनी जांच के क्रम में येदियुरप्पा के रिश्तेदारों एवं शेट्टी के आवासों और जिंदल स्टील वर्क्‍स (जेएसडबल्यू) समूह की बेल्लारी स्थित सहायक कम्पनियों के कार्यालयों पर अपने छापे की कार्रवाई तेज कर दी है। जांच एजेंसी ने यहां से आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए हैं। सीबीआई ने बुधवार तड़के एक साथ येदियुरप्पा के बेंगलुरू के रिहायशी इलाके डॉलर्स कॉलोनी स्थित निजी निवास एवं उनके आधिकारिक आवास पर छापे मारे। छापे की यह कार्रवाई उनके गृहनगर शिमोगा स्थित आवास और बेल्लारी जिले में स्थित जिंदल विजयनगर स्टील लिमिटेड के कार्यालय पर भी हुई।

नाम उजागर न करने की शर्त पर अधिकारी ने बताया कि हमारे अधिकारियों के एक छह सदस्यीय दल ने येदियुरप्पा परिवार के शैक्षिक ट्रस्ट कार्यालय प्रेरणा ट्रस्ट की तलाशी ली और भ्रष्टाचार मामले से जुड़े दो बैगों में दस्तावेज एवं फाइल जब्त किए। उल्लेखनीय है कि अवैध खनन मामले में भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के लिए सर्वोच्च न्यायालय से आदेश की एक प्रति मिलने पर सीबीआई ने मंगलवार रात आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून, भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं एवं कर्नाटक भूमि अधिनियम-1991 के तहत मामला दर्ज किया।

 

सीबीआई ने एक बयान में कहा कि जांच के दौरान सीबीआई ने बेंगलुरू, शिमोगा एवं बेल्लारी में कई स्थानों की तलाशी ली। तलाशी के दौरान इन स्थानों से आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए हैं। वहीं, येदियुरप्पा ने बुधवार को अपने आवासों पर पड़े सीबीआई के छापे को अपने राजनीतिक जीवन का एक पीड़ादायक दिन बताया। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता येदियुरप्पा (69) ने पत्रकारों से कहा कि मेरे लम्बे राजनीतिक जीवन में आज का दिन (बुधवार) सबसे अधिक पीड़ादायक है क्योंकि सीबीआई के अधिकारियों ने कुछ दस्तावेजों के लिए बेंगलुरू एवं शिमोगा स्थित मेरे आवासों पर छापे मारे। सीबीआई येदियुरप्पा एवं उनके परिवार के खिलाफ लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कर रही है।

सीबीआई टीम के अपने आवास से जाने के बाद येदियुरप्पा ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि वह जांच में बेदाग निकल आएंगे क्योंकि न्यायपालिका में उन्हें पूरा भरोसा है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं सीबीआई को पूरा सहयोग देने जा रहा हूं। मुझे उम्मीद है कि सच्चाई सामने आएगी और मैं बेदाग निकल आऊंगा। येदियुरप्पा ने कहा कि उन्हें सीबीआई में पूरा विश्वास है और वह अपनी बेनुगाही साबित करने के बाद शीघ्र ही अपने राजनीतिक जीवन की दोबारा शुरुआत करेंगे।

उन्होंने कहा कि सीबीआई कोई भी दस्तावेज ले जाने और मुझसे किसी तरह की पूछताछ के लिए स्वतंत्र है। मेरे पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है। उनके द्वारा मांगे गए सभी दस्तावेजों को मैंने दिया है और जांच एजेंसी ने जो भी सवाल पूछे मैंने उनके जवाब दिए।

(एजेंसी)

First Published: Thursday, May 17, 2012, 09:57

comments powered by Disqus