'येदियुरप्पा को आगाह किया था पार्टी ने' - Zee News हिंदी

'येदियुरप्पा को आगाह किया था पार्टी ने'

 

नागपुर : कथित भूमि घोटाले में कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा की गिरफ्तारी के चलते हुई शर्मिंदगी को जाहिर तौर पर स्वीकार करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने मंगलवार को कहा कि अगर उनकी पार्टी भी भ्रष्टाचार की समस्या से जूझती रही तो फिर वह ‘भ्रष्ट’ कांग्रेस के खिलाफ जीत नहीं पाएगी।

 

बहरहाल, आडवाणी ने कांग्रेस से कहा कि उसे सोमवार को सामने आए उपचुनाव के नतीजों को ध्यान में रखना चाहिए। अगर संप्रग का कोई भी घटक दल अलग होने का फैसला कर ले तो सरकार कभी भी गिर सकती है।

 

यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए आडवाणी येदियुरप्पा के बारे में पूछे गए सवालों का जवाब टाल गए लेकिन बाद में उन्होंने स्वीकार किया कि पार्टी को कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी के चलते शर्मिंगदी का सामना करना पड़ा।

 

उन्होंने कहा कि हमने अपनी आंतरिक कमजोरी को हल्के में लिया। इसकी कर्नाटक में हाल ही में साफ तौर पर पुष्टि हुई। हमने उन्हें आगाह किया था, लेकिन एक बार जब (अवैध खनन पर) लोकायुक्त की रिपोर्ट सामने आई तो उन्हें पद छोड़ना पड़ा। दूसरों की छोटी गलतियों से पार्टी नेतृत्व को शर्मसार होना पड़ा। चूक होने की आशंकाएं रहती हैं, लिहाजा मैं हर किसी से कह रहा हूं कि वह सतर्क रहें।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 18, 2011, 22:05

comments powered by Disqus