येदियुरप्पा को जेल में सहूलियतें देने का आरोप - Zee News हिंदी

येदियुरप्पा को जेल में सहूलियतें देने का आरोप

नई दिल्ली: कांग्रेस ने बुधवार को कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा पर निशाना साधते हुए कहा कि गिरफ्तार येदियुरप्पा को जेल में 'पंच सितारा होटल जैसी सहूलियतें दी जा रही हैं।

 

 

कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि बीजेपी ओर से येदियुरप्पा को जेल भेजना और उनका अस्पताल में आना सब दिखावा है। मैं पूछना चाहता हूं कि राज्य के अधिकारी उन्हें जेल में पसंदीदा इलाज क्यों उपलब्ध करा रहे हैं।

 

सिंघवी ने पत्रकारों से कहा कि येदियुरप्पा जैसे भाग्यशाली लोग ही जेल में पंच सितारा इलाज प्राप्त कर सकते हैं। येदियुरप्पा ने जेल जाने से बचने के लिए बीमारी का झूठा बहाना बनाया। भाजपा भी इस मुद्दे पर घड़ियाली आंसू बहा रही है और उसे उम्मीद है कि वह जो कहेगी देश उस पर विश्वास कर लेगा।

 

सिंघवी ने कहा कि येदियुरप्पा मुख्यमंत्री का पद छोड़ने के लिए तैयार नहीं थे और जब उन्होंने पद छोड़ा तो उन्होंने काफी हो हल्ला मचाया।

 

येदियुरप्पा को बुधवार को बेंगलुरू के एक अस्पताल से निकालकर जेल के अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, इसके पहले अपनी 'जनचेतना यात्रा' पर निकले भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि पार्टी नेताओं द्वारा किए गए भ्रष्टाचार से पार्टी कमजोर हो रही है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 20, 2011, 10:25

comments powered by Disqus