येदियुरप्पा को मनाने के लिए 30 को भाजपा की बैठक

येदियुरप्पा को मनाने के लिए 30 को भाजपा की बैठक

येदियुरप्पा को मनाने के लिए 30 को भाजपा की बैठकबेंगलूर : कर्नाटक में भाजपा के कद्दावर नेता बी एस येदियुरप्पा को मनाने के लिए और यह सुनिश्चित करने के लिए कि वह पार्टी ना छोड़े, भाजपा के केंद्रीय नेता, कर्नाटक में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ 30 अक्तूबर को नयी दिल्ली में बैठक करेगी।

कर्नाटक भाजपा के अध्यक्ष के एस ईश्वरप्पा ने आज यहां संवददाताओं से कहा, कर्नाटक के कुछ महत्वपूर्ण नेता, केंद्रीय नेताओं के साथ 30 अक्तूबर को नयी दिल्ली में मिलेंगे। बैठक में येदियुरप्पा को मनाने के लिए, और यह सुनिश्चित करने के लिए कि वह पार्टी ना छोड़े, रणनीति का निर्माण किया जाएगा। यह पूछे जाने पर कि क्या राज्य भाजपा के नेता यह सुझाव रखेंगे हैं कि येदियुरप्पा को राज्य में पार्टी का अध्यक्ष या मुख्यमंत्री का पद दिया जाए, ईश्वरप्पा ने कहा कि पार्टी ने कल येदियुरप्पा के साथ बैठक में कुछ फैसले ले लिए हैं।

ईश्वरप्पा ने कहा, येदियुरप्पा को मुख्यमंत्री बनाए जाने या पार्टी का अध्यक्ष बनाए जाने पर केंद्रीय नेता जो भी फैसला लेंगे वह हमें मंजूर होगा। इस मुद्दे पर पार्टी में कोई मतभेद नहीं होगा। ईश्वरप्पा ने कहा कि पहले भी कई मौके पर येदियुरप्पा के पार्टी छोड़ने की बात सामने आयी थी लेकिन वह पार्टी में बने रहें।

उन्होंने कहा, मुझे पूरा विश्वास है कि येदियुरप्पा पार्टी नहीं छोड़ेगे। मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद, येदियुरप्पा ने पार्टी के शीर्ष नेताओं द्वारा नजरअंदाज किए जाने से नाराज होकर, इस महीने की शुरूआत में घोषणा की थी कि वह दिसंबर तक भाजपा छोड़ देंगे और एक नयी पार्टी का गठन करेंगे। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 27, 2012, 16:05

comments powered by Disqus