Last Updated: Saturday, May 19, 2012, 11:00
ज़ी न्यूज ब्यूरोबेंगलुरु: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने एक बार फिर बगावत की आवाज को बुलंद करते हुए मुंबई में होने वाले भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में नहीं जाने का फैसला किया है। कर्नाटक के असंतुष्ट नेता ने कहा, कर्नाटक भाजपा में इस हालात के लिए अनंत कुमार जिम्मेदार हैं इसलिए वो अनंत कुमार को पार्टी से निकालने की मांग करते हैं।' पार्टी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली आज बेंगलुरु की यात्रा पर हैं और उम्मीद जताई जा रही है कि वह कर्नाटक भाजपा में उठ रहे तूफान को शांत करने में सफल होंगे।
मालूम हो कि येदियुरप्पा ने शुक्रवार को जनसंवाद कार्यालय की शुरुआत की लेकिन साथ ही यह भी कहा था कि उनका अपनी पार्टी की सरकार गिराने का इरादा नहीं है। पूर्व मुख्यमंत्री ने यह कदम ऐसे समय में उठाया जब कर्नाटक भाजपा संकट के दौर से गुजर रही है। कुछ दिन पहले पार्टी उस समय टूट की कगार पर पहुंच गई थी जब येदियुरप्पा के समर्थन में अनेक विधायकों ने अपने इस्तीफे सौंप दिए थे और बागी नेता के भी पार्टी छोड़ने की आशंका जताई जाने लगी थी। लेकिन ऐन वक्त पर येदियुरप्पा ने इस्तीफा देने का अपना निर्णय टाल दिया था।
First Published: Saturday, May 19, 2012, 16:30