योग गुरु रामदेव ने अनशन समाप्त किया

योग गुरु रामदेव ने अनशन समाप्त किया

योग गुरु रामदेव ने अनशन समाप्त कियाज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: योग गुरु बाबा रामदेव ने मंगलवार को भ्रष्टाचार और काले धन के खिलाफ अपना अनिश्चितकालीन अनशन अम्बेडकर स्टेडियम में समाप्त कर दिया, लेकिन उन्होंने कहा कि मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा।

रामदेव ने दो बच्चों के हाथों नीबू पानी पीकर अपना पांच दिवसीय अनशन समाप्त किया। उन्होंने स्टेडियम में विशाल जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा, "मैं स्टेडियम में अपना अनशन समाप्त कर रहा हूं, लेकिन हमारी मांगे पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा।" रामदेव ने कहा कि वह राष्ट्रीय राजधानी से उत्तराखण्ड में हरिद्वार जाएंगे।

अनशन खत्म करने से पहले योग गुरु बाबा रामदेव ने आज कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कहा कि सरकार का श्वेत पत्र झूठा है जिससे पता चलता है कि वह भ्रष्टाचार दूर करने के लिए कतई गंभीर नहीं है और ना ही कालेधन की देश में वापसी पर उसकी नीयत साफ है। योग गुरु रामदेव ने कहा कि हम देश का हक मांग रहे हैं जो हमें मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम हारकर नहीं जा रहे हैं और हम विजयी हुए हैं।

First Published: Tuesday, August 14, 2012, 12:25

comments powered by Disqus