Last Updated: Thursday, August 9, 2012, 11:05

नई दिल्ली: विदेशों में जमा काले धन को वापस लाने की मांग को लेकर योग गुरू रामदेव ने आज दूसरे चरण का अपना अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू कर दिया है।
आंदोलन स्थल रामलीला मैदान में रामदेव पहुंच गये हैं जहां उनके समर्थकों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इसी तरह के प्रदर्शन के दौरान इस जगह से 14 महीना पहले पुलिस ने रामदेव को चलता कर दिया था। यहां आने से पहले वह महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट गये।
रामदेव ने कहा ‘मैं यहां पर महात्मा गांधी के बलिदान के लिए उन्हें नमन करने के लिए आया हूं। मैं भगत सिंह, राजगुरू और 7,00,000 अन्य शहीदों के प्रति अपना आदर व्यक्त करता हूं। दुख की बात है कि उनके बलिदान को भ्रष्टाचार और काले धन के लिए भुनाया गया ।’ रामदेव के दूसरे चरण के आंदोलन में उनके एजेंडा में कालेधन की वापसी के साथ साथ लोकपाल, सीबीआई को स्वतंत्र रखने और निर्वाचन आयोग, कैग, सीवीसी और सीबीआई निदेशक की नियुक्ति को और अधिक पारदर्शी बनाने की मांग भी शामिल हो गयी है।
पिछले साल चार जून को उन्होंने रामलीला मैदान में आंदोलन शुरू किया था जो पुलिस की कार्रवाई के बाद छह जून की सुबह खत्म हो गया था। पुलिस ने कहा कि रामदेव ने उन नियमों का उल्लंघन किया था जिनपर वह पहले सहमत हुए थे। उस रात वह महिलाओं के कपडे पहन कर भागने का प्रयास करते हुए पकड़ लिए गए थे। इस आंदोलन के शुरू होने के समय अन्ना हजारे मौजूद नहीं थे हालांकि उन्होंने आंदोलन में शामिल होने की घोषणा की थी।
हजारे के अनशन समाप्त करने और राजनीति के मैदान में आने का निर्णय करने और फिर अपनी टीम को भंग करने के एक सप्ताह के बाद रामदेव ने अपना आंदोलन शुरू किया है।
रामदेव ने कहा कि उनका कोई राजनीतिक एजेंडा नहीं है और अगर सरकार काले धन, लोकपाल बिल, नियुक्ति प्रक्रिया और सीबीआई को स्वतंत्र बनाने की उनकी मांगों को नहीं मानती है तो दूसरे चरण का आंदोलन शुरू किया जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 9, 2012, 11:05