‘योजना आयोग से मोंटेक को हटाएं’ - Zee News हिंदी

‘योजना आयोग से मोंटेक को हटाएं’

 

नई दिल्ली : समाजवादी पार्टी ने शहरों में प्रति व्यक्ति 28 . 65 रुपये खर्च के आधार पर गरीबी रेखा वाली रिपोर्ट तैयार करने के लिए मोंटेक सिंह अहलुवालिया को योजना आयोग के उपाध्यक्ष पद से हटाने की बुधवार को मांग की। सपा प्रमुख मुलायम सिंह ने संसद के बाहर संवाददाताओं से यहां कहा कि प्रधानमंत्री जिम्मेदार हैं क्योंकि वह आयोग के अध्यक्ष हैं। उन्हें उपाध्यक्ष को पद से हटाना चाहिए।

 

उन्होंने कहा कि गरीबी पर योजना आयोग की रिपोर्ट सही नहीं है। सपा नेता ने कहा कि यह पूरी तरह गलत है। उन्हें गांव और ग्रामीण जीवन के बारे में कोई जानकारी नहीं है। वे वातानुकूलित कमरों में रहते हैं और कुछ अखबार पढकर अपनी रिपोर्ट बनाते हैं। गरीबी पर योजना आयोग की रिपोर्ट पर लोकसभा में कार्यवाही भी बाधित हुई।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 21, 2012, 19:01

comments powered by Disqus